तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार पति पत्नी व बच्चे को रौदते भगा

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:-सोमवार दोपहर बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बड्डूपुर फतेहपुर मार्ग पर शहरी गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार पति पत्नी व बच्चे को रौदते भगा लेकिन अनियंत्रित होने के कारण आगे खेत में जाकर पलट गया इस हादसे में पति व बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी गोदे पुत्र छुहारा 30 वर्ष पत्नी कल्लों 28 वर्ष और पुत्री हल्लों 1 वर्ष सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अपनी रिश्तेदारी बजगहनी से वापस घर आ रहे थे। तभी बड्डूपुर थाना क्षेत्र के शहरी गाँव के पास पहुँचे ही थे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल में टक्कर मार दी। और रौदते हुये। निकल गया। इस हादसे में पिता व पुत्री की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई कुछ ही दूरी पर जाकर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।