लखनऊ फरीदीनगर।जरहरा – गुड़म्बा मार्ग पर नहर में डूबी कार तैरकर चालक ने बचाई जान
कल शाम समय सात – साढ़े सात बजे फरीदी नगर से गुड़म्बा की तरफ जा रही पीले रंग की यूपी 32 एच एन 5429 कार सामने से आ रही तेज रफ़्तार टाटा मैजिक के चलते बांए दबाने के कारण नहर में जा गिरी ।
धुंध व अन्धेरे के कारण नहर की कटान से सड़क की बांई पटरी जो की पूरी तरह से पानी में बह चुकी है चालक को दिखाई नहीं दी और कार लुड़क कर नहर में जा गिरी । दुर्घटना के समय कार में चालक सर्वेश कुमार गुप्ता के अतिरिक्त कोई और सवारी नहीं थी । सेक्टर -14 खड़गपुर , इन्दिरानगर, लखनऊ निवासी सर्वेश गुप्ता ने बताया कि कल शाम पिकनिक स्पॉट से लगे जंगल मार्ग से गुजरते वक्त नहर के पास सामने से एक तेज रफ़्तार टाटा मैजिक को पास देते समय कार सड़क की बांई पटरी पर लेते ही कटान दिखाई नहीं दी और कार लुड़कते हुए सीधे नहर में जा गिरी । इससे पहले कि कार पानी में पूरी तरह डूबती किसी तरह पानी में कूद कर अपनी जान बचाई ।
आज सुबह हादसे का पता लगते ही नहर में कार डूबने की खबर जंगल के आग की तरह जरहरा व आसपास के गांवों में फैल गई । देखते देखते तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया ।
खबर लिखे जाने तक कार को नहर से बाहर निकालने की तय्यारी चल रही थी जबकि कार चालक सर्वेश कुमार गुप्ता मौके पर मौजूद था ।