तहसील सिरौलीगौसपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर-23 से 30 सितम्बर – 23 ) का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में आज दिनांक 02.09.2023 को तहसील सिरौलीगौसपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर-23 से 30 सितम्बर – 23 ) का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन के दौरान गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिला श्रीमती अंजू एवं श्रीमती भारती की गोद भराई की गयी एवं बच्ची फिजा एवं अनाविया को जिलाधिकारी महोदय द्वारा खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा एप्रेन पहनकर पोषण तत्वों के सम्बन्ध में मोहक प्रस्तुति की गयी। तदोपरान्त महोदय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाये गये विभागीय स्टॉल / प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
स्टॉल पर मोटे अनाज से निर्मित व्यंजन यथाकोदो की खीर बाजरे की खीर बच्चे का मुरमुरा, रागी की पकौड़ी, जौ से बने सत्तू का व्यंजनों के साथ-साथ विभाग द्वारा दिये जाने वाले पोषाहार से अनेक व्यंजन जैसे चने की दाल के फरे बेसन की पकौड़ी, मीठी दलिया, चावल का पुआ इत्यादि प्रदर्शित कर उनके पौष्टिक गुणों के बारे में जानकारी दी गयी एवं पोषण आहार पुस्तिका के माध्यम से श्री अन्न (मोटे अनाज) के विभिन्न व्यंजनों एवं उनके पौष्टिक गुणों से संज्ञानित कर लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को रुद्राक्ष का पौधा सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह में विभिन्न कन्वर्जेंस विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को निर्धारित वेबसाइट पर फीड किया जाना है।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों से राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित होने वाली विभागीय गतिविधियों को प्रभावी ढंग से आयोजित कर सामान्य-जन को स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में जागरूकता का प्रसार करने को कहा गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सहित अन्य जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें ।