तहसील रामसनेहीघाट में उप जिला अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

बाराबंकी ।रामसनेहीघाट तहसील में उप जिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति आज कर दी गई है। नवागंतुक उप जिला मजिस्ट्रेट / उप जिला अधिकारी श्री जितेंद्र कटिहार ने अपना कार्यभार 2:00 बजे दिन में ग्रहण कर लिया है ।तथा तहसील परिसर संबंधित जानकारियां तहसीलदार रामसनेहीघाट दयाशंकर त्रिपाठी से प्राप्त किया है। नव आगंतुक उप जिलाधिकारी महोदय इससे पहले हैदर गढ़ तहसील , रामनगर तहसील में, तथा सदर तहसील में उप जिला अधिकारी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर चुके हैं ।तत्पश्चात वर्तमान समय जनपद बाराबंकी में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे। जिनकी नियुक्ति जिला अधिकारी आदर्श सिंह द्वारा रामसनेहीघाट सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर की गई है। जिन्होंने जनता को न्याय एवं तहसील क्षेत्र में शांति अमन चैन बनाए जाने के संबंध में बात कहा है। तथा जो भी विसंगतियां तहसील कार्यालयों में व्याप्त होंगी । उन्हें भी दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी है