बाराबंकी
तहसील रामसनेहीघाट के क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में 5 कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

रामसनेहीघाट सुमेरगंज कस्बा किया गया सील
रिपोर्टर रमेश यादव सुमेरगंज बाराबंकी
तहसील रामसनेहीघाट के क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में 5 कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप सुमेरगंज कस्बा में कोलकाता से वापस लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
दादुर पुर गांव में मुंबई से 4 दिन पहले आए हुए व्यक्ति का कुरौना पाज़िटिव
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के आलहन मऊ गांव में एक महिला के मिला कोरोनावायरस
टिकैत नगर के हसौर गाव में दो बालिकाएं सभी पाज़िटिव मरीजों को हिन्द अस्पताल भेजा जा रहा है तथा उनके सम्पर्क में आए हुए व्यक्ति यो को कोरनटाइन करने के साथ ही कस्बाऔर गांव को सेनीटाइज करने तथा सील करने की कार्रवाई उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला वह तहसीलदार तपन मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस बल के साथ मौके पर टीम के साथ मौजूद