तहसील परिसर रामनगर में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे और तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद द्वारा क्षेत्राधिकारी; उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार के हमराही तथा स्टाफ हेतु विश्राम कक्ष

मंडल प्रतिनिधि समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी
तहसील परिसर रामनगर में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे और तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद द्वारा क्षेत्राधिकारी; उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार के हमराही तथा स्टाफ हेतु विश्राम कक्ष ;शौचालय एवं स्नानघर का भूमि पूजन करके आधारशिला रखी गई| तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद द्वारा बताया गया कि हमराही तथा स्टाफ के लिए अभी तक कोई प्रथक से विश्राम कक्ष ना होने के कारण उन्हें 12 महीने खुले में ही बैठना पड़ता था| इस कार्य हेतु सहयोग स्वरूप हाजी ईट उद्योग व नूमानी ईट उद्योग भगवतीपुर तथा न्यू हिंदुस्तान ब्रिक फील्ड नरैनी पुरवा दल सराय ;अजय ब्रिकफील्ड दल सराय; चंदेल ब्रिक फील्ड; पंजाब ब्रिक फील्ड ददौरा; टाटा ब्रिकफील्ड सिरौली कला एमएस ब्रिक फील्ड कापफतेउल्लापुर द्वारा एक एक हजार ईट तथा 10 बोरी सीमेंट राकेश कुमार वर्मा ग्राम प्रधान बड़नपुर द्वारा निर्माण हेतु सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया है| साथ ही साथ श्री ज्ञानू सिंह ब्लाक प्रमुख एवं श्री हंसराज सिंह चौहान द्वारा भूमि पूजन के मौके पर ग्यारह -ग्यारह हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की गई है |मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं सहयोग करने वाले भाई बंधुओं का तहसीलदार रामनगर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है|