तहसील निर्वाचन नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट:- बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
बाराबंकी:- नोडल अधिकारी स्वीप/जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च विद्यालयों में मतदाता कार्यक्रम के तहत गांधी पंचायत इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन तहसील निर्वाचन नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। दिव्यांग मतदाता श्रीमती पूनम शुक्ला ने सभी नए मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए ने प्रेरित किया। विधानसभा के चुनाव में पुअर परफॉर्मेंस वाले पोलिंग बूथ पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट की विशेषताओं, विभिन्न प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो तथा पारदर्शी मतदान से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी में संतोष कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए मतदाताओं को जागरूक किया।