नववर्ष की पहली सुबह जरूरतमंद बच्चों को नए गर्म कपड़े पहनाकर मनाया।
जूता मोजा, गर्म पजामा इनर, ऊलेन टोपी पाकर बच्चों के खिले चेहरे।

रिपोर्ट:-बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी।
बाराबंकी। नववर्ष की पहली सुबह समाजसेवियों ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, जूता मोजा गर्म टोपी व पढ़ने के लिए स्टेशनरी आदि सामग्री वितरित की तो बच्चो के चेहरे खुशी खिल गए। जरूरतमंद बच्चों के साथ नववर्ष मनाने का यह कार्य बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा किया गया, जो शहर के जैदपुर रोड शिव विहार कालोनी में स्थित चाइल्ड लाइन 1098 के कार्यालय में कोरोना से प्रभावित व माता पिता विहीन 50 बच्चों को जूता,मोजा के साथ ही नए गर्म कपड़े पजामा, इनर, टोपी वितरित कर मनाया गया। कपड़ा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी श्री सुमित त्रिपाठी ने बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर बच्चे का हक है कि वह उचित शिक्षा, संस्कार और पोषण स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं प्राप्त पाए, बच्चों का यह हक दिलाना हम सभी जागरूक नागरिकों का दायित्व है। संस्था व चाइल्ड लाइन की टीम ऐसे जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्य कर रही है, जो बधाई की पात्र है। नए कपड़े वितरण कार्यक्रम में अधिवक्ता व लेखक इकबाल राही ने 20 बच्चों को अपनी तरफ से टोपी गर्म पजामा व स्टेशनरी प्रदान किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी। श्री राही ने कहा कि सागर से बड़ा सागर का एक बूंद पानी है क्योंकि सागर अपने आप मे कुछ नही बून्द बून्द पानी ही सागर है। ऐसे ही सागर की एक बूंद की तरह संस्था जरूरतमंद एक एक बच्चों को ढूंढकर उन्हें संरक्षण के साथ ही उनके पोषण शिक्षा के लिए काम कर रही है जो यह कार्य सराहनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक श्री देवीचरन गुप्ता ने बच्चों को अपनी ओर से नए जूतों की व्यवस्था कराई और अपने हाथों से वितरित कर बच्चों को नववर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम में हास्य कवि व व्यंग्यकार अनिल कुमार श्रीवास्तव लल्लू ने बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और जरूरतमंद बच्चो के संरक्षण कार्य मे हर सम्भव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। फ़ूड बैंक में निरंतर सहयोग करने वाले सेनि बैंक अधिकारी जेएल भास्कर ने बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान करते हुए उन्हें नववर्ष की बधाई दी। सिटी इंटर कॉलेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य राजाराम आर्य ने बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कपड़े जूता मौजा वितरित किया। कपड़ा वितरण कार्यक्रम व फ़ूड बैंक के संयोजक, चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार ने सभी बच्चों,व अतिथियों का स्वागत किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में यूनीसेफ एक्शन एड की कार्यकर्ता श्रीमती हिना तवस्सुम व मीना पाल ने बच्चों के साथ पोस्टर के माध्यम से बच्चों से अभिव्यक्ति कराई। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक ने सभी को धन्यवाद, आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सदस्य अमित कुमार, प्रदीप कुमार, आँचल कुमार, जीनत बेबी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
वहीं बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में गरीब अनुसूचित जाति के लिए निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल के 100 बच्चों को मौजा टोपी व गर्म कपड़े वितरित किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी व कोटेदार अशोक कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, शारदा रावत, वंदना वर्मा, सरिता यादव,पूनम देवी जियालाल सहित सभी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।