
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
सीतापुर तंबौर संपर्क सिरहाना मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे यात्रियों को निकालने में बहुत ही दिक्कत हो रही है रास्ते पर ओवरलोड पटियाला ट्रैक्टर निकलने से कच्ची सड़क होने के कारण गड्ढे हो गए हैं तथा सड़कों पर पानी भर गया है जिससे यात्रियों को बहुत ही परेशानी होती है वहां के गांव वालों का कहना है कि जब पटियाला वालों को यहां से निकलने के लिए मना किया जाता है तो अपशब्द कहते हैं गालियां देने लगते हैं शासन प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा ना ही कोई प्रधान चेयरमैन सामने आ रहा है जो इस मुसीबत से निजाद दिलाए गांव में रहने वाले पप्पू राजपूत का कहना है कि पटियाला वाले अपशब्द कहने लगते है जब कोई उन्हें मना करता है ।