Advertisement
कन्नौज

डोली की जगह नसीब में आई अर्थी,पल भर में खुशियाँ हुई काफूर। ”

रिपोर्ट मोबीन मंसूरी

यूपी के कन्नौज जिले में एक पिता के अरमान उस समय आँशुओं में वह गये जब डोली की जगह उसको बेटी की अर्थी में कांधा देना पड़ा । और कुछ ही घंटों में शादी वाले घर मे खुशिया काफ़ूर हो गई । डोली की जगह घर से अर्थी निकलते ही घर मे कोहराम मच गया और हर एक की आंखों में बेटी के कुछ घंटों पहले दुल्हन के लिवास की झलक ह्रदय को झकझोर रही थी ।

बताते चले कि कनौज के ठठिया थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गाव निवासी राज किशोर बाथम की पुत्री 19 वर्षीय विनीता का विवाह शुक्रवार को कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के गांव अमरुहिया निवासी दूल्हा संजय पुत्र संतोष के साथ होना था। विवाह वाले घर मे चारो तरफ खुशियां थी। देर शाम दूल्हा संजय बारात लेकर भगतपुरवा गाव पहुँचा था। शादी की रस्मे निभाई जा रही थी। इसी बीस अचानक दुल्हन विनीता की तबियत खराब हो गयी। परिवार वाले बीमार विनीता को मेडिकल कालेज ले गए। परिजनों का आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने कोरोना की आशंका जताते हुए कोरोना के डर से भर्ती करने से मना कर दिया और हल्का उपचार कर उसको कानपुर रिफर कर दिया । यहां भी इलाज के नाम पर निराशा हाथ लगी। और सही समय पर इलाज न मिलने के अभाव में विनीता ने दम तोड़ दिया। विनीता की मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया। दूल्हे संजय को बिना दुल्हन के बारात वापस ले जानी पड़ी।

वही मामले में पुलिस अधीक्षक की माने तो परिजनों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाह पहले से बीमार थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी की मौत की बजह क्या रही है।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!