डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय द्वारा आयोजित फेंसिंग अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में टी.आर सी महाविद्यालय और विश्विद्यालय के बच्चो का रहा दब्दबा।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टी आर सी महाविद्यालय सतरिख में अंतर महाविद्यालय फेंसिंग तलवार बाजी प्रतियोगिता का आज 31/10/2023 को द्वितीय दिवस संपन्न हुआ।
जिसमें बालिका वर्ग फेंसिंग प्रतियोगिता के तीनों चरण फोईल, इप्पी, और सेबर के फाइनल मैच संपन्न हुई जिसमें फाइनल फेंसिंग प्रतियोगिता महिला में रंजन, रेनू, कल्पना, जूली, तुषा, जागृति मेडलो पर कब्जा किया इस अवसर पर अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से पर्यवेक्षक डॉक्टर सुजीत मौर्य जी उपस्थित रहे मैच रेफरी के रूप में विजय दीपक चौरसिया पारुल एवं सुमन यादव मौजूद रहे ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर नीरज जैन लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश फेंसिंग संगठन के उप सचिव रोमी पाल सचिव आयोजन पाल नी तुषिता सिंह कमल सिंह एवं डॉ अनुराग पांडे जी उपस्थित रहे ।
जिन्होंने पुरुष एवं महिला फेंसिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल एवं ब्रांच मेडल विजय प्रतिभागियों को प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य हेतु खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया इस संपूर्ण प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉक्टर प्रदीप सिंह एवं रंजीत वर्मा ने किया वहीं अंत में कार्यक्रम आयोजक सचिव अभिषेक कुमार वर्मा ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में आए हुए पर्यवेक्षक अतिथि मुख्य अतिथि एवं अन्य निर्माण लोगों का आभार व्यक्त किया।।