सिद्धार्थनगर-ब्यूरोचीफ(विजय पाल चतुर्वेदी)
राजस्व कार्यो,कर-करेत्तर एवं अभियोजन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान सभी विभागों के संबधित अधिकारियों को शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को निर्देष दिया कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय अपने अधीनस्थ पर न छोड़ दे, रिपोर्ट को खुद देखकर तैयार करायें जिससे तहसीलों की रिपोर्ट सही प्राप्त हो सके इसके अलावा वाहन कर,मार्ग कर,बाट-माप, विद्युत,आबकारी,स्टाम्प विक्री तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त एस0डी0एम0, तहसीलदार को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की फीडिंग करा ले
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त एस0डी0एम0, तहसीलदार,नायब तहसीलदार को निर्देष दिया कि मुकदमों की सुनवाई करते समय जो वाद चल रहे है तो उनके वादी, प्रतिवादी व मुकदमों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता के मोबाइल नम्बर एक्टीवेट करा दिये जाये उन्होंने यह भी निर्देष दिया कि मुकदमों की जो तिथि दी जाये तो वादियों का मोबाइल नम्बर,वकील का मोबाइल नम्बर एवं प्रतिवादी का मोबाइल नम्बर अवष्य लिखा जाये इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चन्द्र निगम,इटवा विकास कश्यप,शोहरतगढ़ अनिल कुमार,डुमरियागंज त्रिभुवन, एस0पी0ओ0,ए0पी0ओ0, न्याय सहायक रामकेवल आदि उपस्थित रहे।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News