डीपीआरओ ने पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर दी जानकारी

फतेहपुर, बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रदेशभर के ग्राम पंचायत व ग्राम विकास के आला अधिकारी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से लेकर स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बना कर इसका फायदा हर जरूरतमंद को पहुंचने में अपना दमखम लगा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को डीपीआरओ रणविजय सिंह ने सहायक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी की उपस्थित में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विकास खण्ड स्थित कार्यालय में बैठक करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक करते रहने की जरूरत है यह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है जिसे हम सभीं को मिलकर साकार करना है, आगे उन्होंने कहा सामुदायिक शौचालय निर्माण में विशेष रुप से यह ध्यान रखने की जरूरत है कि ग्राम पंचायत के जिस स्थान से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके उसी स्थान पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जाना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी फतेहपुर प्रदीप कुमार द्विवेदी सचिव अमर बहादुर सिंह जनकीराम वंदना पाल मधुलिका वर्मा हिमांशु वर्मा विजय सिंह द्वतीय अभिनय सिंह शिवकुमार सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।