डीजल टैंकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त टैंकर पलटने से हजारों लीटर डीजल नाले में गिर गया

महाराष्ट्र। बारामती में एक डीजल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया टैंकर पलटने से हजारों लीटर डीजल नाले में गिर गया।स्थानीय लोगों ने घायलों से पूछ ताछ करने के बजाय जल्दी- जल्दी घरों से बर्तन लाकर डीजल भरने लगे। डीजल ले जाने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई पूरी घटना शनिवार शाम की है।
पूरा घटना बारामती तालुका के गोजुबावी गांव की है।
आपको बता दें कि टैंकर बारामती एम आई डी सी से पाटस रोड की तरफ डीजल लेकर जा रहा था।
तभी एक मोड़ पर टैंकर का एक्सीडेंट हो गया वह नाले के पास पलट गया। जिससे उसमें रखा हजारों लीटर डीजल नाले में भर गया।बाद में नाला ओवरफ्लो हो गया। स्थानीय लोगों को जब ये बात पता चला, तो लोगों ने घटनास्थल पर दौड़ कर पहुंच गए।
लोगों ने हादसे के शिकार ड्राइवर और क्लीनर का हाल चाल तक नहीं लिया।
इसके विपरीत घर की महिलाएं बच्चो सहित सभी लोग टैंकर से गिरे डीजल को भरने के लिए दौड़ पड़े।
बर्तन, बाल्टी, ड्रम में भी डीजल भरने में लगे रहे । लोगों ने कोरोना के नियमों का भी ख्याल नहीं किया।आखिरकार जब पुलिस को सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया।देर रात क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया।