डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र की भूसादान अपील का दानवीरों ने किया स्वागत।
डीएम की अपील पीडी डीआरडीए, एडीओ पंचायत व ग्राम प्रधान ने दान किया भूसा।

रिपोर्ट- समित अवस्थी
बहराइच। निराश्रित गौवंशों का संरक्षण मा. मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ की सर्वाेच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में संचालित किये जा रहे भूसादान अभियान में जिले के किसानों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजन द्वारा बढ़-चढ़ कर स्वागत किया जा रहा है। विगत दिवस विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम द्वारा अधिकारियों से भूसादान करने की अपील से प्रेरित होकर परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव ने ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम धरसवां गोशाला हेतु 22 कुण्टल 15 किलो, ए.डी.ओ. पंचायत विधान चन्द्र ने डुहरू गोशाला हेतु 14 कुण्टल 20 किलो तथा ग्राम प्रधान मोहरना प्रताप नरायन ने मोहरना गोशाला को 10 कुण्टल भूसा दान किया है।
उल्लेखनीय है कि जनपद के गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों हेतु भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डीएम द्वारा जिले के कृषकों, दानवीरों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भूसा दान करने की अपील की गई है। डीएम द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक खाली स्थान पर गौवंशो के लिए चारे की भी बुआई करा दे ताकि गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी हो सके।