Advertisement
बहराइच

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या/देवी पाटन

बहराइच- उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की जायज समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
बैठक के दौरान शमशान घाट के उच्चीकरण व सौन्दर्यीकरण तथा कल्पीपारा में औद्योगिक विद्युत फीडर स्थापना के सम्बंध में बताया गया कि जिलाधिकारी की ओर से शासन को पत्र प्रेषित किया गया है स्वीकृति प्राप्त होने एवं बजट आवंटित होने पर कार्य करा दिये जायेगें। जिले में प्रेसर लेजुलेशन किट की स्थापना के लिए भूमि आवंटन के सम्बंध में उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना की प्रगति संतोषजनक पायी गयी। जबकि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये गये कि योजना से सम्बन्धित बैकों की विभिन्न शाखाओं में लम्बित ऋण पत्रावलियों को यथाशीघ्र निस्तारण कराते हुए ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराये ताकि लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सके। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीएम ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को शहर में सीसीटीवी कैमरे व सड़कों पर पीली लाइन बनवाये जाने के निर्देश दिये गये। ताकि अतिक्रमण की समस्या से निजात मिल सके। उन्होनें उद्यमियों से भी अपील की कि नगर क्षेत्र में स्थान का चयन कर आप लोग अपने स्तर से भी सीसीटीबी कैमरे लगवाये। साथ ही दुकानों के सामने अतिक्रमण न होने दे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., पुलिस अधीक्षक नगर कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय अन्य विभागीय अधिकारी, उद्यमी बृजमोहन मातनहेलिया, अमित मित्तल, विजय केडिया, अशोक कुमार मातनहेलिया, राजेश अग्रवाल, सुमीत केडिया सहित अन्य व्यापारी, उद्यमी, बैक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!