ट्रेन की 24 हजार वोल्ट बिजली लाइन के संपर्क में आने से युवक की दर्दनाक मौत

ब्यूरो रिपोर्ट ; दिलीप मिश्रा।
फ़तेहपुर, बाराबंकी। पेट्रोल ले जाने वाली मालगाड़ी के टैंकर वैगन पर चढे युवक की विधुत करेंट से झुलस कर मौत हो गई।
ज्ञात हो कि तहसील फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक पेट्रोल ले जाने वाली मालगाड़ी के एक वैगन पर चढ़े युवक की 24 हजार वोल्ट का करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत युवक जैसे ही ट्रेन के वैगन पर चढ़ा
ऊपर से गुजरी 24 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आकर खड़े टैंकर पर गिर कर धूधू कर जलने लगा। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी थी। देखने से मृतक की उम्र करीब 25 साल दिखती है रेलवे कर्मचारियों से बात करने पर जानकारी मिली कि पुलिस को फोन किया गया है जब तक पुलिस नहीं आ जाती तब तक ना तो हम लोग लाश को उतार सकेते हैं और ना ही जलती हुई आग को बुझा सकते हैं। फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 1 वर्ष से कंट्रक्शन का कार्य चल रहा है जिस में काम करने वाले मजदूर भी स्टेशन पर भी ठहरते हैं वहां मौजूद कुछ लोगों ने यह आशंका जताई कि रेलवे स्टेशन पर मौजूद काम करने वाले मजदूरों में से भी कोई हो सकता है।