
रिपोर्ट:-शमीम
भारतीय दूरसंचार नियामक
प्राधिकरण (ट्राई) ने 27.09.2023 को दूरसंचार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी मसौदा (नौंवां संशोधन) नियमन 2023 जारी किया था। इस मसौदे पर हितधारकों से लिखित टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25.10.2023 तय की गई थी।
एक उद्योग संघ से सुझाव अथवा टिप्पणियां सौंपने के लिये समयसीमा बढ़ाने के आग्रह को ध्यान में रखते हुये लिखित टिप्पणियां सौंपने की अंतिम तिथि को 08.11.2023 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।
टिप्पणियां, श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी, सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम एवं लाइसेंसिंग), ट्राई को प्राथमिक तौर पर इलेक्ट्रानिक माध्यम से advmn@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी तरह की जानकारी/स्पष्टीकरण के लिये श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी, सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम एवं लाइसेंसिंग) ट्राई से टेलीफोन नंबर 91-11-23210481 पर संपर्क किया जा सकता है।