ट्रक और टे्लर की आमने सामने हुई भिड़ंत दोनों वाहनों में लगी भीषण आग दो की मौत
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। ट्रक टे्लर की आमने सामने की भिड़ंत से दो की मौत दो की हालत गंभीर यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच से हैदरगढ़ जा रही ट्रक एवं मोहनलाल गंज से बिहार की ओर जा रही टे्लर जिसका नंबर यूपी 42 BT 4552 जो हैदरगढ़ से भिटरिया की तरफ से आ रही थी एवं ट्रक नंबर यूपी 32 KN 0355 जो हैदरगढ़ से भिटरिया की ओर जा रही थी दोनों की आमने सामने की भीषण टक्कर से दोनों वाहनों मे भीषण आग लग गई जिसमे चालक विश्राम यादव पुत्र राम नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी पुरे लोध मजरे सीवान पोस्ट गिरौंड़ा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या एवं शुभम पुत्र सीताराम उम 20 वर्ष निवासी दरियावगंज थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली की ट्रक मे ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई रामसमुझ यादव उम्र पुतंर हर्ष यादव गंभीर रुप से घायल हो गए जिसकी सूचना पुलिस एवं फायर स्टेशन को दी गई लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक दोनों चालक पूरी तरह जलकर खाक हो गए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया एवं घायलों को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया