टी आर सी महाविद्यालय में चल रहें सात दिवसीय फेसिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन समरोह हुआ संपन्न।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी।टी.आर. सी. महाविद्यालय में आज 17 अक्टूबर 2023 को फेंसिंग एसोसिएशन के द्वारा टी आर सी महाविद्यालय में चल रहें सात दिवसीय फेसिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन समरोह हुआ संपन्न।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में फेंसिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव योजिन पाल और विशिस्ट अथिथि के रूप में फेंसिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्क्ष्य रोमिपाल एवं महाविद्यलय उप प्राचार्य डॉ बिनीता व बाराबंकी फेंसिंग एसोसिएशन के जिला सचिव अभिषेक कुमार वर्मा जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करते हुवे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तदुपरांत फेंसिंग खेल के बारे में उत्तर प्रदेश के उप सचिव अनिल सिंह , एन आई एस कोच तुषिता सिंह एवं आत्या पात्या के राष्ट्रीय निर्णायक व प्रशिक्षक द्वारा आत्या पात्या सम्पूर्ण जानकरी दी गयी सभी प्रशिक्षको से वार्ता के दौरान प्रश्नोतरी की गयी जिससे प्रशिक्षु अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हो सके साथ ही सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
जिसमे सेबर प्रतिस्पर्धा में मुस्कान, जूली, संजना, वंदना, तुषा, सीमा, अरुण, साहिल, इपी प्रतिस्पर्धा में सना, रेनू, रंजना, कल्पना, समरा, कृष्णाम, अमित, फॉयल प्रतिस्पर्धा में शवेता, रूबी, मंतशा, राधा, शिखा, आनन्द ने सराहनीय प्रदर्शन किया साथ ही कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रत्यूष सिंह, समिधा श्रीवास्तव, समिधा श्रीवास्तव, करमजीत सिंह , एवं सम्मानित प्रवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहें |