टीआरसी लाॅ कालेज में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु टीआरसी लाॅ कालेज के विद्यार्थियों को दिए टिप्स 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य हेतु बुधवार को सतरिख स्थित टीआरसी लाॅ कालेज में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज सुश्री नाजनीन बानो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् सांस्कृतिक संयोजक श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि सुश्री बानो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि अपना जिला राष्ट्रीय लोक अदालतों के सफल आयोजनों में अग्रणी रहा है। विधि का विद्यार्थी होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि न्यायपालिका के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरुकता लाएं। जब तक लोग सुलह समझौते के प्रति जागरुक नहीं होगें तब तक यह सम्भव नहीं है। आज भी बड़ी संख्या में लोगों को नहीं पता है कि हमारे मुकदमों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर भी होता है और जिले में इसके लिए एक माध्यस्थता केन्द्र भी है।
इस विधिक जागरुकता शिविर में मुख्य अतिथि सुश्री बानो ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधि के छात्र छात्राएं को आम जनमानस को जागरुक करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। जिससे भारी संख्या में लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरुक होकर अपने मुकदमों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर कम से कम समय में निशुल्क करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करते हुए बताएं कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के मामले, गाड़ियों के चालान, चेक बाउन्स, पारिवारिक एवं वैवाहिक मामले आदि से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण कम समय में किया जाता है। जिसके पश्चात् अपर जिला जज ने छात्र छात्राओं से संवाद के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, मूट कोर्ट आदि से सम्बन्धित टिप्स दिए।
कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित लोगों को धन्यवाद् ज्ञापित कर प्रबन्धक डा. सुजीत चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिसके पश्चात् अपर जिला जज ने विधि महाविद्यालय में संचालित विधिक सहायता केन्द्र, पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।