जैन धर्म के समारोह मेला में श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याण प्रतिष्ठा का गजरथ यात्रा एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य समारोह आरंभ।

जैन धर्म के समारोह मेला में श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याण प्रतिष्ठा का गजरथ यात्रा एवं विश्व शांति महायज्ञ का भव्य समारोह आरंभ।
रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिपोर्टर
जनपद :-
सीतापुर
तहसील व थाना महमूदाबाद में जैन धर्म के समारोह भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है आपको हम बताते चलें की जैन धर्म के आयोजक श्रीमज्जिनेद्र् आदिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याण प्रतिष्ठा का गज रथ यात्रा एवं विश्व शांति का महायज्ञ दिनांक 8 दिसंबर 2021 दिन बुधवार से 13 दिसंबर 2021 दिन सोमवार तक भव्य मेला समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसमें प. पू. जिनागम पंथ प्रवर्तक आदर्श महाकाव्य भाव लिंगी संत श्रमणा चार्य श्री विमर्श सागर जी गुरुदेव के पद अवतरण दिवस पर राष्ट्र गौरव संत का “दिवस अवतरण विमर्श उत्सव के रूप में मनाया जाएगा आपको हम बता दें कि जहां पर बहुत से कार्यक्रमों में एक भव्य कार्यक्रम का जो मुनि दीक्षा दिवस एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह आगामी 14 दिसंबर 2021 दिन मंगलवार समय दोपहर 12:30 बजे से आयोजक श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा सीमित महमूदाबाद की ओर से आयोजित किया जाएगा।