जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को क्षेत्र विभिन्न स्थानों पर भंडारे का हुआ आयोजन

बाराबंकी जनपद अन्तर्गत कई स्थानों पर जेष्ठ माह के तीसरे मंगल पर भंडारों का आयोजन किया गया,आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोग बड़े मंगल को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नजर आ रहे हैं वही सिद्धौर ब्लाक अंतर्गत उस्मानपुर चौराहे पर मनोज सोनी ग्राम सरायपूरखू अरकुल कुमार वर्मा ग्राम कुम्हारावा के द्वारा जेष्ठ के तीसरे मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया व बाला जी सेवा समिति जयचन्दपुर में अभय तिवारी सपा युवजन सभा जिला सचिव विमल गुप्ता मोहित श्रीवास्तव, प्रवीण,युवा नेता विनय गुप्ता,अशोक,नन्द कुमार आदर्श महेंद्र अमित,
इसी क्रम में पत्रकार कार्यालय रामसनेहीघाट में पत्रकारों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य रूप से आयोजक पत्रकार प्रवीण तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्रा,राकेश श्रीवास्तव, रामबाबू मिश्रा,शिवशंकर तिवारी,विकास पाठक,दिपांशू सिंह,,सूरज सिंह,व समस्त पत्रकार भंडारे मे शामिल रहे,व देवीगंज निकट पूरे भवन में मृत्युंजय मिश्र शिक्षा सदन के प्रबंधक देवानंद मिश्रा के द्वारा भन्डारे का आयोजन किया गया तथा भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के जिलाध्यक्ष मायाराम यादव के द्वारा दिलोना मोड़ पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र व राहगीरो ने प्रसाद पा कर खुश नजर आये जिसमे राहगीर व सम्भ्रांत व्यकितयो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इतना ही भगवान बजरंगबली का अर्शीवाद प्राप्त किया।