
जुआ खेलते 02 जुआरी गिरफ्तार , रूपये व ताश के पत्ते बरामद ।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या द्वारा वांछित अभियुक्तों / अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय रुदौली व प्रभारी निरीक्षक थाना पटंरगा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.05.2021 को समय करीब 15.30 बजे ग्राम वाजिदपुर से सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर झुंआ खेल रहे 02 व्यक्तियों को 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 4500 रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है तथा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।
नाम व पता अभियुक्त : 1.मो 0 सहीम पुत्र मो 0 नसीम निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या 2. सैफ आलम पुत्र मो 0 आमिर निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या पंजीकत अभियोग : मु 0 अ 0 सं0-96 / 21 धारा 13 जुंआ अधिनियम थाना – पटरंगा , जनपद – अयोध्या ।
बरामदगी : मालफड़ व जामातलाशी से कुल 4500 रुपये नगद व 52 अदद ताश के पत्ते । गिरफ्तारी टीम : 1.उ 0 नि 0 श्री हरिवंशयादव 2.आरक्षी अनिल कुमार 3.आरक्षी राजेश कुमार 4.आरक्षी मुनेन्द्र सागर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या