Advertisement
बाराबंकी

जिले व तहसील में चलाया गया उर्वरक रेट वृद्धि नियंत्रण अभियान

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी जिले में 23 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को उर्वरकों की गुणवत्ता एवं अधिक दर पर विक्री की जांच हेतु जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश क्रम में जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर तहसीलवार गठित गठित कर छापा डाला गया
जिले में कुल -69 निजी / सहकारी उर्वरक विक्री केन्द्रों पर छापे डाले गये , 26 उर्वरक के नमूने ग्रहित किये गये , 10 उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार – पत्र निलम्बित एवं 06 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । तहसील नवाबगंज में श्री अनिल कुमार सागर , उप कृषि निदेशक , बाराबंकी एवं श्री अशोक कुमार , अपर जिला सहकारी अधिकारी , नवाबगंज द्वारा संयुक्त रूप से छापा डाला गया , कुल -20 प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गये . 11 उर्वरक के नमूने ग्रहित किया गया । 01 विक्रेत्ता मेसर्स एग्री जक्शन बंगलाबाजार का प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने पर उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया । तहसील रामनगर / फतेहपुर में श्री संजीव कुमार , जिला कृषि अधिकारी , बाराबंकी एवं श्रीमती प्रीति त्रिपाठी , अपर जिला सहकारी अधिकारी , रामनगर एवं श्री सुभाष चन्द्र वर्मा , अपर जिला सहकारी अधिकारी , फतेहपुर द्वारा संयुक्त रूप से छापा डाला गया । कुल 22 छापे डाले गये तथा 13 नमूने ग्रहित किये गये . 08 विक्रेता जिसमें से मेसर्स दुर्गा फर्टिलाइजर्स – रामनगर , गुप्ता ट्रेडर्स सूरतगज , जायसवाल फर्टिलाइजर्स – सूरतगंज . संकट मोचन खाद भण्डार – झंझरा , अमर खाद भण्डार – फतेहपुर . वर्मा उर्वरक विक्री केन्द्र फतेहपुर का प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने पर तथा मेसर्स कुंवर खाद भण्डार – झंझरा . बिन्दु कुमार अग्रवाल – गनेशपुर के अभिलेख अपूर्ण पाये जाने पर तथा रेट / स्टाक बोर्ड प्रदर्शित न पाये जाने पर उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया । इसके अतिरिक्त सहकारी संघ – रामनगर द्वारा पी 0 ओ 0 एस 0 मशीन से बिक्री न किये जाने तथा साधन सहकारी समिति सूरतगंज , महादेव खाद भण्डार – फतेहपुर , पवन फर्टिलाइजर्स – जरखा एवं श्रीवास्तव खाद भण्डार – महादेवा पर अभिलेख अपूर्ण / उपलब्ध न कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत की गयी । तहसील – हैदरगढ़ में भूमि संरक्षण अधिकारी – गोमती श्री कौशलेन्द्र पाल सिंह एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी , हैदरगढ़ श्री पंकज बरनवाल द्वारा संयुक्त रूप से कुल 15 छापे डाले गये . 01 नमूना ग्रहित किया गया । साथ ही 01 विक्रेता मेसर्स दीक्षित खाद भण्डार – हैदरगढ का प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया । तहसील – सिरौलीगौसपुर / रामसनेहीघाट में भूमि संरक्षण अधिकारी – कुर्सी श्री अरूणेश प्रताप सिंह एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी , रामसेनहीघाट श्री विजय कुमार सिंह द्वारा कुल 12 छापे डाले गये एवं 01 उर्वरक का नमूना ग्रहित किया गया । साथ ही 01 विक्रेता मेसर्स अवस्थी खाद भण्डार – दरियाबाद रेलवे स्टेशन द्वारा जांच के दौरान अभिलेख प्रस्तुत न करने एवं जांच में सहयोग न करने पर इनका उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया । जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने – अपने प्रतिष्ठान पर रेट / स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रतिदिन प्रदर्शित करे तथा पी 0 ओ 0 एस 0 मशीन से ही उर्वरकों की बिक्री निर्धारित मूल्य पर कृषकों में करें तथा कृषकों को पी 0 ओ 0 एस 0 मशीन की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये तथा किसी भी उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद यथा जिक / सल्फर आदि टैग न करें , अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जायेगी

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!