जिले में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस।
पुलिस लाइन में राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, लिया परेड की सलामी।
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्माानित’’ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया बेहतर प्रदर्शन’।
बाराबंकी। 74 वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण, देशगान के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने के साथ ही उनके द्वारा देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत का प्रस्तुतीकरण, पुलिस लाईन में बेहतर/उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियों/पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र/स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ ही स्कूली बच्चों को भी बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया।
जिले में गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन बाराबंकी में सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, गार्ड की सलामी संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण करने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद, नगर आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने पुलिस परेड का अवलोकन किया। इनके द्वारा भव्य तरीके से परेड कराई गई। इन्हें राज्यमंत्री ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने समस्त जनपद वासियों को देश के 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैं उन सभी महान नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं को शत-शत नमन करता हूँ और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज हम सबको यह दिन देखने का अवसर मिला है। इस दिन के लिए हमारे महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया गया। यह दिवस हमारे पूर्वजों के त्याग, स्वाभिमान और बलिदान का प्रतीक है। हमारा संविधान हमारी पहचान है और हम सभी को अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए। हमारा देश 15 अगस्त, 1947 को आजाद जरूर हुआ था, लेकिन हमारा संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ। 26 जनवरी, 1950 ही वह दिन था, जब भारत पूर्ण गणतंत्र बना। इसी कारण से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिलाधिकारी ने इस भव्य परेड प्रदर्शन में सम्मिलित सभी जवान, आयोजक गण सभी अधिकारियों, पुलिस जन, नागरिकों तथा बच्चों को हार्दिक बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में शांति का वातावरण बना रहे। अपराधियों में भय व आम नागरिकों में संविधान व कानून के प्रति विश्वास बना रहे। इस हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते रहे हैं। महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश रखा जाए और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिले में अमन चैन का वातावरण रहने पर विकास गतिविधियों में तेजी आ सकेगी। सीमा सुरक्षा के लिए तैनात एस0एस0बी0 के जवान व सीमा क्षेत्र के थानों में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सजगता से अपनी ड्यूटी करते हैं। जनपद वासियों से अपील किया है कि वे अपरिचित तथा संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखें तथा ऐसे मामलों की सूचना थाने को जरूर दें, जिससे किसी अराजक व राष्ट्रद्रोही तत्व को नुकसान पहुंचाने का मौका न मिले।
परेड सलामी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामोद्योग विभाग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर रैली का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती एकता सिंह, सहित तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस परिवार के सदस्य, स्कूली बच्चों के साथ-साथ जनसैलाब उपस्थित रहा।