स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी । जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने जहाँगीराबाद सद्दीपुर मार्ग पर सद्दीपुर के पास पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । विदित हो कि यह पुल काफी संकरा था अकसर जाम लग जाता था क्षेत्रवासियों की मांग पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने शासन को पत्रांक संख्या -53/2020 दिनांक 26.06.2020 के द्वारा पत्र लिखकर पुल निर्माण की मांग की थी तथा तब से लगातार पुल निर्माण कराने का प्रयास कर रहे थे । सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार ने पुल निर्माण के लिए 135.82 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की, स्वीकृतोपरान्त पुल निर्माण की कवायद आज से सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के कर कमलों के द्वारा शुरू हो गयी है । इस पुल के निर्माण से देवां , जहांगीराबाद ,मसौली ,फतेहपुर ,सुढियामऊ आने – जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी ।
इस अवसर मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा, आशुतोष अवस्थी , आकाश पटेल, राम चंदर प्रधान, राम उजागर प्रधान , सोमनाथ प्रधान, राम किशोर , जे.पी. रावत, अन्तरिक्ष रावत , शिवकुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी , कार्यकर्ता व अन्य क्षेत्रीय लोग तथा विभाग के ए०ई०, जे०ई० भी उपस्थित रहें ।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News