Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने लोकसभा के शून्यकाल में बाराबंकी में केन्द्रीय विद्यालय से सम्बंधित उठाया मुद्दा

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने लोकसभा के शून्यकाल में बाराबंकी में केन्द्रीय विद्यालय से सम्बंधित मुद्दा उठाते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में एक ही केन्द्रीय विद्यालय है जिसमे केवल एक ही शिफ्ट का संचालन होता है | जिसके कारण जनपद बाराबंकी में रहने वाले लगभग सभी वर्ग के छात्रों का वर्ष प्रतिवर्ष एडमिशन के लिए दबाव बना रहने से अधिसंख्य छात्र एडमिशन से वंचित रह जाते हैं। शिक्षा के प्रति गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का रुझान देखकर हमे बहुत प्रसन्नता होती है किन्तु उनके एडमिशन कक्षा एक सहित अन्य कक्षा में ऑनलाइन में भी उनका नाम नहीं आने पर और हमारे निवेदन पर भी जब एडमिशन नहीं होता है तो निराशा होती है किन्तु इस बार कोरोना काल में महामारी के दौरान मेरे निवेदन पर माननीय शिक्षा मंत्री जी के संतुति पर कुछ बच्चों का ही एडमिशन वर्ष 2020 में हो पाया है जो कि संख्या में कम हैं, फिर भी मैं माननीय शिक्षा मंत्री जी को धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ । तथा जनपद बाराबंकी में एक अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय खोलने अथवा जब तक अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय किसी कारणवश नहीं खोला जा सकता है तो उसके स्थान पर दूसरी पाली का संचालन किये जाने का अनुरोध भी किया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!