जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापार मण्डल की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिक में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

सिद्धार्थनगर- जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापार मण्डल की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लीड बैक अधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापारियों के जो भी प्रकरण है उन्हें निस्तारित कराया जाये तथा व्यापारियों को परेशान न करें। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओ का निराकरण कराना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी सदर,अधिशासी अभियन्ता विद्युत,लीड बैंक अधिकारी,उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज तथा व्यापारियों आदि की उपस्थिति रही।