
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी 21 अक्टूबर 2020। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत युवा कल्याण कार्यालय में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने किया। उपरोक्त गोष्ठी में युवक/महिला मंगल दलों तथा पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्र में पूर्व अध्यक्ष युवक मंगल दल उमाकान्त बाजपेयी, तुलसीराम चैहान, रजत वर्मा, मानसिंह, दीपक वर्मा, राज कुमार सिंह, रिंकी चैहान, कविता, बबिता आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करके प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में प्रकाश डाला।
उक्त कार्यक्रम में कार्यालय लिपिक पृथ्वी राज, सरोजनी श्रीवास्तव तथा विनोद वर्मा, अजय यादव आदि पी0आर0डी0 स्वयं सेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं हेल्पलाइन, आपात सेवा तथा एम्बुलेन्स सेवा तथा स्वास्थ्य सेवा एवं स्वावलम्बन हेतु संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों के सक्षम विचार व्यक्त करके संगोष्ठी का समापन किया।