
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षणार्थियों का ऑनलाइन आधार ऑथेन्टिकेशन एवं आधार आधारित बायोमैट्रिक उपस्थिति लागू हो जाने आदि के दृष्टिगत कतिपय प्रशिक्षणार्थी डुप्लीकेट पाये जाने, संस्थान में प्रवेश न लेने एवं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक न होने के कारण जनपदों के संस्थावार आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सम्भव न होने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत (ओ लेवल एवं सी०सी०सी०) प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ होने तक के लिए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारिणी निर्गत की गयी है।
द्वितीय चरण में निर्गत समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के द्वारा ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी०’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 सितम्बर, 2023 से 20 सितम्बर, 2023 तक किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की प्रति के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित हार्ड कॉपी को कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कमरा नं0-217, विकास भवन, बाराबंकी में दिनांक 20 सितम्बर, 2023 को सायं 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश / समय सारणी वेबसाइट http://obccomputertraingupsdc.gov.in पर प्रदर्शित है। T अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, बाराबंकी में सम्पर्क कर सकते हैं।