जिला कारागार मे ‘‘कोविड हेल्प डेस्क’’ की स्थापना जेल अधीक्षक श्री हरिबक्श सिंह द्वारा की गयी

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।कार्यालय अधीक्षक जिला कारागार, बाराबंकीदिनांक- 02 जुलाई, 2020मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उ0प्र0 लखनऊ के पत्र सं0-16297/सामा-1(3)2020, दिनांक-27.06.2020 एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी शासनादेश सं0-1317 पांच-5-2020, दिनांक-22.06.20250 के अनुपालन मे आज दिनांक-02.07.2020 को जिला कारागार, बाराबंकी मे ‘‘कोविड हेल्प डेस्क’’ की स्थापना जेल अधीक्षक श्री हरिबक्श सिंह द्वारा की गयी। कोविड हेल्प डेस्क पर शासन द्वारा उपलबध कराये गये पोस्टर के अनुसार पोस्टर/बैनर लगाकर कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु बचाव के उपाय, मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग एवं दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु सरुक्षा के उपाय बताये गये है। कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था की गयी है तथा तैनात कर्मी को कोविड-19 की अपेक्षित जानकारी प्रदान करते हुए मास्क लगाकर एवं ग्लब्स पहनकर नियमो के पालन हेतु निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर जेलर श्री संतोष कुमार, उप जेलर श्री राजेश कुमार वर्मा, श्री आशुतोष मिश्रा व कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।