जिलाधिकारी महेंद्र सिंह बहादुर ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं,

रिपोर्ट हिमांशु यादव
जनपद मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह बहादुर ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं, उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि वह नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर आशंकित न हों, जनपद में अब तक 950 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है, 03 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है, तीनों व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, आज तक जनपद में कोई भी नोवल कोरोना वायरस का संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति द्वारा खासंने, छीकने पर नाक, मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स से फैलती है, ड्रॉपलेट्स हाथ से छूने के फलस्वरुप बिना हाथ धोए नाक, मुंह आंख छूने से फैलता है, आप सब सतर्क रहें और इस संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में ही रहें, नियमित अंतराल पर साबुन से अच्छे से हाथ धोएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, किसी भी दशा में अपने घर से बाहर न जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक जनपदवासी के घर तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए प्रयास कर रहा है, जनपद में बड़ी संख्या में थोक, फुटकर राशन विक्रेताओं, फल, सब्जी, दूध विक्रेताओं के पास जारी किए गए हैं जो घर-घर खाद्य सामग्री मांग के अनुसार आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्यान्न, फल, सब्जी, दूध, दवा आदि किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है, जिला प्रशासन के पास भी भारी मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध है, जरूरतमंदों तक समाजसेवियों का सहयोग लेकर खाद्य सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल से कोटेदारों द्वारा राशन कार्ड धारकों, पंजीकृत श्रमिकों को राशन वितरण किया जाएगा। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन अवधि में खाद्य सामग्री के लिए परेशान नहीं होगा, जिला प्रशासन ने फुलप्रूफ व्यवस्था की है, जिले के अधिकारी निरंतर क्रियाशील लेकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, आप सब अपने घरों में रहे और इस संकट की घड़ी में घरों में ही रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें और इस बीमारी से निजात दिलाने में अहम भागीदारी निभायें। उन्होंने एंबुलेंस 108 के चालकों को तत्काल सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत, क्षेत्राधिकारी नगर अभय राय, डॉ आर. के. सिंह आदि उपस्थित रहे।