स्टेट हेड शमीम की रिपोरी
कन्नौज ।जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के तहत आज प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए फ़ोन के माध्यम से उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु ’’मिशन शक्ति’’ अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के सम्बन्ध में, आने वाले फ़ोन काल के माध्यम से शिकायतों का संबंधित शिकायतकर्ताओं को शीघ्र कार्यवाही किये जाने के संबंध में आश्वस्त कर जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस पारंपरिक संवाद के माध्यम से यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा, कन्या भ्रुण हत्या, कार्यस्थल पर लैगिंक हिंसा सम्बन्धी शिकायतों के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु मदद की गई जिसमें आज प्रातः 10:00 से पूर्व ही फ़ोन आना शुरू हुए, जिसमें जिलाधिकारी स्तर पर 26 शिकायतें प्राप्त हुईं, एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी स्तर पर 12:00 बजे तक 21 शिकायतें कुल 47 शिकायतें फ़ोन के माध्यम से प्राप्त की गई।
श्री मिश्र ने संवाद के उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि आने वाली सभी शिकायतों का एक पंजिका में अंकन करते हुए सभी शिकायत कर्ताओं को उनकी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण संबंधित विभाग से कराते हुए सभी शिकायतकर्ताओं को फ़ोन के माध्यम से पुनः सूचित कर फीडबैक लिए जाएं, एवं जनता का भरोसा प्रशासन पर अडिग रहे।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News