जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, खराब बायोमेट्रिक मशीन सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने आज विकास भवन के समस्त कार्यालय कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास भवन सभागार, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग, ग्राम्य विकास(सामान्य अनुभाग), उद्यान, कृषि, जिला पंचायतराज, खाद्य एवं विपणन, कृषि रक्षा, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला दिव्यांगजन, जिला पिछड़ावर्ग सहित समस्त कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने विकास भवन के शौचालय में गंदगी को देखते ही तत्काल सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास भवन के प्रत्येक कक्ष में जाकर पटल सम्बन्धित कर्मचारियों से कार्यालय के कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। लघु सिंचाई कक्ष में पटल सहायक से योजनाओं के लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन योजनाओं हेतु निर्देश दिया कि पेंशन सम्बन्धित पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पत्रावली का रख-रखाव पटल कर्मचारी द्वारा समुचित प्रकार से किया जाए। निरीक्षण के दौरान विकास भवन में स्थापित बायोमेट्रिक मशीन बंद पाये जाने पर उन्होंने तत्काल चालू कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार के निरीक्षण के दौरान सभागार में पड़ी कुर्सियों व मेज की मरम्मत कराते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने विकास भवन में पीआरडी जवान की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। विकास भवन के गमलों में लगे पुराने सूखे पौधों को हटाकर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, जिला विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।