जिलाधिकारी ने कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु बनाये नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश, अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके, सुरक्षा मानकों की स्थिति का आंकलन करें-डाॅ0आदर्श सिंह
मंडल ब्यूरो समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी
जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने जन सामान्य के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान मंे रखते हुए विशेष अभियान चलाकर जनपद में स्थापित ऐसे उद्योगों को जिनमें रासायनिक पदार्थो एवं गैस आदि का प्रबन्धन एवं उपयोग किया जा रहा है, का उनके समस्त सुरक्षा मानकों के साथ ही कारखानों व संयत्रों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु बनाए गये नियमों के अनुपालन की स्थिति तथा कारखानों व संयत्रों के आस-पास आवासित आबादी के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करने के सम्बन्धित को निर्देश दिये है। साथ ही निरीक्षण करके सत्यापन आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने इस कार्य को शीर्ष वरीयता के आधार पर पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु यह आवश्यक है कि जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये।