जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निर्देशकः परियोजना अधिकारी जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपजिलाधिकारी तहसीलदार रामनगर, गन्ना निरीक्षक, सहायक अभियन्ता सिचाई, सहायक अभियन्ता जलनिगम अधीक्षक सामु०स्वा०के० रामनगर थानाध्यक्ष रामनगर व मो०पुर खाला, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर / सूरतगंज अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अवर अभियन्ता नलकूप, जल निगम, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर खण्ड विकास अधिकारी सूरतगंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी सूरतगंज सुपरवाइजर समाज कल्याण विभाग आदि समस्त जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी एवं स्थानीय पत्रकार बंधु भी उपस्थित आये। आयोजन स्थल पर कोविड- 19 को दृष्टिगत रखते हुये शिकायते प्राप्त की गयी, जिसमें सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व -41, पुलिस विभाग 13. विकास विभाग-23, आपूर्ति विभाग-08 विद्युत विभाग-93, कृषि विभाग-4 जिला पंचायत विभाग-१, डूडा 4. समाज कल्याण विभाग-1, जिला अग्रणी बैंक-2 जिला पंचायत विभाग-1, चकबन्दी विभाग- 1 चिकित्सा विभाग-1 आदि से कुल 103 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें राजस्व विभाग 12 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समस्त उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुये जांच आख्या ससमय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा अन्य उपस्थितः शिकायतकर्तागणों को कोविङ- 19 महामारी से बचाव के लिए मास्क एवं बार बार सावून से हाथ धोने के सुझाव दिये गये। अन्त में समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस का समापन किया गया।