जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नगर पंचायत बढनी का किया भ्रमण

रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर ब्यूरो चीफ विजय पाल चतुर्वेदी
बड़नी क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ अनिल कुमार द्वारा नगर पंचायत बढ़नी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि डोर टू डोर निरीक्षण कर सभी की जांच करा ले, इसके साथ ही साथ अपनी टीम को बढ़ाकर शीघ्र ही जांच कराने का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने उपस्थित जन मानय को अवगत कराया कि रेस्ट हाउस पर कैम्प लगा हुआ है वहां पर अपना जांच करा ले। इसके साथ ही एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि जिले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर डेगूं वार्ड रूम बनाने का निर्देश दिया गया। आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक दवायें एवं गोरखपुर/लखनऊ से जांच कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बढ़नी को निर्देश दिया कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई, फागिंग, तथा लाउड स्पीकर से लोगो को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार कराये।