Advertisement
अब तकअभी तकअमेठी

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया

गौरीगंज अमेठी । जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मँगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । शासन के निर्देश पर मंगलवार को कार्यालय में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड -19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , मास्क लगाएं तथा साफ – सफाई सैनिटाइजेशन पर नियमित रूप से ध्यान दें , कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन कराते हुए जन समस्याएं सुनी तथा निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष नाली विवाद , भूमि पर अवैध कब्जे , वसीयत , भूमि की पैमाइश , शौचालय , राशन , आवास आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई , जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए , शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए , इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!