जिम्मेदारों की लापरवाही से कभी भी हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना

ब्यूरो रिपोर्ट ; दिलीप कुमार मिश्रा।
फतेहपुर, बाराबंकी। अधिकारियों की हिला हवाली के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है बरसात के कारण सड़के धसती चली जा रही पुलों की रेलिंग टूट चुकी है वहीं पुल के ऊपर प्रति दिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। टूटी रेलिंग व सड़क घँसने से बने गड्ढों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है किन्तु जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं। संबंधित विभागीय अधिकारीयों जनप्रतिनिधियों द्वार इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील फतेहपुर के अंतर्गत मोहम्मदपुर खाला, सूरतगंज संपर्क मार्ग पर सारदा सहायक दरिया बाद शाखा पर बना पुल बीते करीब तीन साल से जर्जर काफी दयनीय हालत में है वही व सूरतगंज हेतमापुर संपर्क मार्ग पर सिमली नदी पर बने पुल के शरुआत में बनी सड़क धंस जाने से बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बीते करीब तीन साल से अपने उद्धार की बात जोह रहे जरखा पुल के बारे में ईएक्सएन लोक निर्माण विभाग बाराबंकी विजय कुमार ने बताया कि जरखा पुल के निर्माण की सभी अड़चने अब दूर हो चुकी हैं नवंबर तक पुल बन जायेगा वही सिमली पुल के पास सड़क पर बने गड्ढो के बारे में बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है जल्द ही उसे भी दिखवा कर मरम्मत करवाई जाएगी।