Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

जाम के झाम में फंसा कोटवाधाम दोपहर में लगा 3 किलोमीटर लम्बा जाम

बाराबंकी । कोतवाली  बदोसराय पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद हटाया जाम।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर सोमवार को अचानक दोपहर बाद काफी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे कटेहरा देवी मदारपुर पारिजात वृक्ष से लेकर दूल्हादेपुर तक अचानक एक बड़ा जाम लग गया जिसकी वजह से सड़क की दोनों तरफ काफी जाम लगा रहा कई एम्बुलेंस भी मरीजो से लदी इसी जाम का शिकार रही
सूचना के बाद मौके पर पहुँची बदोसराय पुलिस
जाम की भनक लगते ही बदोसराय पुलिस के तेज दरोगा व सिपाही मौके पर पहुँचे और जाम से मुक्ति दिलाने में लग गए बदोसराय की टीम में उपनिरीक्षक राजबहादुर सिंह, तेजतर्रार सिपाही विनय सिंह श्याम शुक्ला महिला पुलिस बल के साथ पहुँच कर लोगो समझा कर पहले जाम में मरीज लदी फंसी एम्बुलेंस को निकला उसके बाद लोगो सही रास्ते से बाहर का रास्ता दिखाया जिससे 5 घंटे से लगे जाम से लोगो को मुक्ति मिली देर शाम तक कोटवाधाम चौराहे से मदारपुर में पुलिस बल तैनात रहा जिसके चलते दुबारा जाम जैसी स्थित नही आई ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!