जमिलुर्रह्मान किदवई गर्ल्स इण्टर कालेज कम्पनी बाग में आयोजित अवधी निबन्ध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किये गए।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। अवधी अध्ययन केन्द्र उत्तर प्रदेश द्वारा जमिलुर्रह्मान किदवई गर्ल्स इण्टर कालेज कम्पनी बाग में आयोजित अवधी निबन्ध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किये गए।
मुख्य अतिथि प्रदीप सारंग सचिव अवध भारती संस्थान ने कहा कि अपनी बोली भाषा व संस्कृति बचाना सभी का कर्तव्य है। श्री सारंग ने परीक्षा में होने वाले तनाव तथा अधिक अंक कैसे पाएं इत्यादि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।
प्रधानाचार्य इकबाल फातिमा ने संबोधित करते हुये बच्चों को बताया कि अवधी हमारी मातृ बोली भाषा है इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। श्रीमती फातिमा ने अवधी अध्ययन केंद्र उत्तर प्रदेश के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को शुभकामना कहा। विशिष्ट अतिथि समाज सेविका गुलजार बानो ने कहा कि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती।
कार्यक्रम के अंत मे प्रथम विजेता रुकसाना बानो, द्वितीय विजेता फात्मा बानो, तृतीय विजेता कु जेबा को क्रमशः 500, 300, 200 रुपये के नकद पुरस्कार सहित प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। शिक्षिका नीलम वर्मा हिन्दी प्रवक्ता, प्रियांशी श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रथम तल पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम में शिक्षिका अनीता गुप्ता, समरीन जलीस, कनीज़ फातिमा, सदफ इमरोज़, आयशा खातून, साजिया हसीब जबीन अब्बासी उपस्थित रहीं।