जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का शुभारम्भ बाराबंकी
के के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने क्रीडा ध्वज फहरा कर एम.एल.सी अंगद सिंह व पूर्व विधायक शिवकरन सिंह की उपस्थित में किया ।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा(संपादक)
जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक विधानसभा के विकास खंडो की विजयी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतिभागियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के निर्देशनुसार सांसद खेल स्पर्धा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को एक सुनहरा मौका मिला है । इससे गांवों में छिपी हुई प्रतिभाएं निकल कर आगे आयेगी ।
जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार ने सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से जहां पर पढाई में मन लगता है उसी तरह जाति-पाति से उपर उठकर खिलाडियों को एक अलग पहचान बनती है ।
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से निकली प्रतिभाओं ने पूरी दुनिया में बाराबंकी का नाम पहुचाया है यह हमारा गौरव शाली इतिहास है ।
जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में 100 मीटर व 200 की बालक वर्ग की दौड़ में उमाकांत वर्मा ने प्रथम स्थान व 400 मीटर की दौड़ में परमेश्वर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । तथा बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में पारुल व 200 मीटर की दौड़ में अवन्तिका व 400 मीटर की दौड़ में नीतू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालक वर्ग की कबड्डी व बालिका वर्ग की कबड्डी में नवाबगंज की टीम विजेता रही । व बंकी की टीम उपविजेता रही ।
सभी खिलाडियों को मैडल , प्रमाण पत्र व धनराशि देकर राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने सम्मानित किया और कहा कि मैं सभी खिलाडियों को बहुत -बहुत शुभकामनाये देता हूँ । और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।
इस अवसर पर विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिला पंचायत सदस्य भुल्लन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द मौर्या , जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, ब्लाक प्रमुख देवां धर्मेन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, जिला युवा प्रियंका चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार, देव कुमार गुप्ता, अजित वर्मा, नवीन सिंह राठौर, रत्नेश कुमार, प्रदीप रावत, प्रदीप सारंग, आनंद पटेल मोनी, शिवकुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहें ।