थाना सदर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार द्वारा गठित टीम के द्वारा थाने पर गैंगस्टर एक्ट में पंजी मु 0 अ 0 सं 0 125/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सदर बाजार मथुरा में वांछित अभियुक्तगण सुरेन्द्र पटेल , पंकज पटेल एवं होतीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । अभियुक्तगण फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करके व्यक्तियो की जमीन पर कब्जा करके अपराध कारित कर अवैध रूप से सम्पत्ति का अर्जन और अपना तथा अपने परिवारीजन का जीवन यापन करते हैं । गिरफ्तारी का दिनांक -25 / 05 / 2021 समय 05.00 बजे गिरफ्तारी का स्थान- अर्जुनपुरा डींगगेट थाना गोविन्दनगर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता व आपराधिक इतिहास –
1. सुरेन्द्र पटेल पुत्र मंगतू निवासी अर्जुनपुरा डींगगेट थाना गोविन्दनगर मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 100 /2019 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि थाना सदर बाजार मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 710 of 2020 धारा 469,506,120 बी भादवि व 3 ( 1 ) ( द ) ( ध ) एससीएसटी एक्ट मु 0 अ 0 सं 0 704/2020 धारा 341,354,506 भादवि थाना हाइवे मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 555/2010 धारा 147 , 148 , 323 , 384 , 452 , 504 , 506 भादवि थाना गोविन्द नगर मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 469/2007 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना सदर बाजार मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 230/2012 धारा 323,504,326 भादवि थाना गोविन्द नगर मथुरा
2. पंकज पटेल पुत्र मंगतू निवासी अर्जुनपुरा डींगगेट थाना गोविन्दनगर मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 100/ 2019 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि थाना सदर बाजार मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 710 / 2020 धारा 469,506,120 बी भादवि व 3 ( 1 ) ( द ) ( ध ) एससीएसटी एक्ट मु 0 अ 0 सं 0 704/2020 धारा 341,354,506 भादवि थाना हाइवे मथुरा मु 0 अ 0 सं 0 230/2012 धारा 323,504,326 भादवि थाना गोविन्द नगर मथुरा
3. होतीलाल पुत्र रोहन सिंह निवासी बखतपुरा तहरा थाना सैंया जनपद आगरा मु 0 अ 0 सं 0 100/2019 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि थाना सदर बाजार मथुरा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह थाना सदर बाजार मथुरा
2- उ 0 नि 0 अरविन्द कुमार थाना सदर बाजार मथुरा
3- उ 0 नि 0 दीपक कुमार तिवारी थाना सदर बाजार मथुरा
4- है 0 का 0 1049 बलराम सिंह थाना सदर बाजार मथुरा
5- है 0 का 0 1231 विनय कुमार थाना सदर बाजार मथुरा