जनपद बाराबंकी थाना कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 120 ग्राम मारफीन बरामद।

जनपद बाराबंकी थाना कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 120 ग्राम मारफीन बरामद।
रिपोर्ट-शिवा वर्मा
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्री संजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 12.04.2021 को मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मतलूब पुत्र मुन्ना निवासी हसनपुर टांडा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को ग्राम ररिया से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के पास से 120 ग्राम मारफीन बरामद हुई, थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 137/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
मतलूब पुत्र मुन्ना निवासी हसनपुर टांडा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
बरामदगी:-
120 ग्राम मारफीन
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्री संजय कुमार मौर्य जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 रामनिरंजन थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. का0 दिनेश प्रताप सिंह थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. का0 शिवमोहन, का0 पवन कुमार मिश्रा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।