
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन क्षेत्रों में पानी कम हो रहा है वहां पर बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए सतत प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बचाव एवं राहत कार्य पूरा संवेदनशीलता के साथ किए जाएं ।उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है, इन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज तहसील रामनगर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दोनों पाली में वितरित होने वाले लंच पैकेट की संख्या-2100, नाव संचालन-08 तथा कुल उपचारित रोगी की संख्या-79 रही।
आज घाघरा का जलस्तर कल की अपेक्षा घटा है जिसके कारण जमका में कटान जारी है, जिसके उपाय हेतु प्रभावित परिवारों को पूर्व में ही ग्राम परशुराम विस्थापित कर दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार पशु चिकत्सा विभाग की ओर से बंधे पर राहत के तौर पर 08 पशुओ का इलाज एवम 10 संबंधित अधिकारियों का टीका करण किया गया। संबंधी को अपेक्षित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उप ज़िलाधिकारी, सिरौली गौसपुर के अनुसार सरयू का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है और गांवों में अधिकांश स्थानों पर आवागमन सामान्य है। उप ज़िलाधिकारी, राम सनेहीघाट के अनुसार उनके क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।