जनपदीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम।

जनपदीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम।
रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद सीतापुर महोली के कंपोजिट स्कूल इमलिया के छात्र सुमित कुमार ने जनपद में हुई बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता में चक्र प्रक्षेपण में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। आज विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर वर्मा ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र प्रदान कर अग्रिम भविष्य की कामना करते हुए कहा की यह मेहनत का फल है निरंतर अभ्यास करने से सफलता अवश्य मिलती है। शारीरिक शिक्षा अनुदेशक हेमेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना बड़ी बात है। हर बच्चे में बहुत सी प्रतिभाएं छुपी रहती है बस उसे निखारने की जरूरत है छात्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ये विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। इस छात्र से हमें लखनऊ में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं मिथलेश वर्मा, अंशिका गुप्ता, प्रियंका, मुस्कान, राहुल, मोहिनी चौरसिया, शिवांजलि, नीरज वर्मा ने भी सुमित को बधाई देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। कहा जाता है कि शिक्षक एक ऐसा महान मार्गदर्शक होता है कि भविष्य के रुख को बदल कर कल्पित से वास्तविक मंजिल तक पहुंचा सकता है। आज इस प्रतियोगिता में विजेता के साथ यही घटित हुआ ।सुमित के इस प्रदर्शन से विद्यालय में खुशी का माहौल है सभी बच्चों ने ताली बजाकर अपने सहपाठी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।