Advertisement
हापुड़

जनपदीय टीम बी की संयुक्त पुलिस टीम ने 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं कारतूस बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना बहादुरगढ पुलिस / जनपदीय टीम बी की संयुक्त पुलिस टीम ने 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं कारतूस बरामद । कार्यवाही : हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ पुलिस / जनपदीय टीम बी की संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान अलग – अलग स्थान से 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं कारतूस बरामद उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादरगढ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता : 1.नवेद अहमद खान पुत्र स्व ० जमील अहमद खान नि 0 बुगरासी थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर । 2.प्रवीण पुत्र स्व 0 अजब सिंह नि 0 ग्राम सराय थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर । 3.माहिर पुत्र बुन्दी खां नि 0 ग्राम गंगवार थाना रहरा जनपद अमरोहा । 4.लोकेन्द्र उर्फ लक्की पुत्र चरण सिंह नि 0 हाताराम वस्ती थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ । 5.संसार उर्फ पिन्टू पुत्र स्व 0 ऋषिपाल नि 0 ग्राम चांदनेर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुडा 8.विकास उर्फ बादल पुत्र सुरेश नि 0 ग्राम नानई थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ । 7.मनोज पुत्र सूरज सिंह नि 0 ग्राम लहडरा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड । गिरफ्तार अभियुक्त नवेद अहमद खान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास : 1.मु 0 अ 0 स 0 149/21 धारा 3/25 ए एक्ट थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड ] 2.मु 0 अ 0 सं 0 288/20 धारा 147/149/307/34 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ ।

3.मु 0 अ 0 सं 0 268/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि ० थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ । 4.मु 0 अ 0 सं 0 271/2020 धारा 5/25 शस्त्र अधि o थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड । 5.मु 0 अ 0 सं 0 271/2020 धारा 2/3 गैगस्टर अधि o थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड ) बरामदगी का विवरण : 1-03 अदद देशी पिस्टल 32 बोर । 2-02 अदद पोनिया 315 बोर । 3-01 अदद देशी बन्दूंक 12 बोर । 4-01 देशी तमन्चा 315 बोर । 5- 18 जिन्दा कारतूस 32 बोर । 6-05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर । 6-05 खोखा कारतूस 12 बोर । गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः 1 – उ 0 नि 0 श्री अजहर हसन थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ । 2 – उ 0 नि 0 संजीव कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ । -70 नि 0 अमित मलिक थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड ) 4 – उ 0 नि 0 नितिन वर्मा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड ) -उ 0 नि 0 श्री नसीम खान जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 6-20का 0 472 सोनू कुमार जनपदीय टीम बी जनपद हापुड़ । 7-20का 0 488 अनुज राठी जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 8-20का 0 487 सचिन त्यागी जनपदीय टीम बी जनपद हापुड़ । -है 0 का 0 491 मोहित शर्मा जनपदीय टीम बी जनपद हापुड़ । 10 – का 0 508 सुनील कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड ) 11 – का 0 599 अजय कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ । 12 – का 0 712 अमित कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड ) 13 – का 044 राजीव कुमार जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 14 – का 0 728 अंकुर धामा जनपदीय टीम बी जनपद हापुड )

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!