अब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending
छुट्टा जानवर किसानों व राहगीरों के लिए बन रहे मुसीबत।

रिपोर्ट:- पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा।
निंदूरा, बाराबंकी। प्रदेश की योगी सरकार ने सरकार बनते ही गौ हत्या पर रोक लगा दी, जिसके बाद से क्षेत्र में छुट्टा गोवंश की बाढ़ सी आ गई। आज पूरे कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में छुट्टा सांडों व गायों से जहां किसान अपनी फसल की रखवाली में परेशान है, वहीं सड़क पर निकलने वाले लोग भी आए दिन इन जानवरों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं। फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में भी दर्जनों की संख्या में मौजूद छुट्टा जानवरों से जहां लोगों को फसल सुरक्षा में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क पर निकलने वाले राहगीर चोटिल हो जा रहे हैं सरकार की ओर से इन छुट्टा गोवंश के लिए समुचित इंतजाम न किए जाने से आए दिन यह छुट्टा गोवंश लोगों को के लिए दुर्घटना का सबब बनते जा रहे हैं।