छात्रों एवं महिलाओं की सुरक्षा और महिला अपराध पर अंकुश लगाने की यह सरकार की तरफ से अच्छी पहल

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर(बाराबंकी) मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को बड्डूपुर थाने के हसुआपारा गाँव में उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव अपनी पुलिस टीम के साथ जाकर स्कूल की सभी छात्रों एवं महिलाओं की सुरक्षा और महिला अपराध पर अंकुश लगाने की यह सरकार की तरफ से अच्छी पहल है। महिला सहायता केंद्र में पीड़िता को अपनी बातें महिला पुलिस कर्मी से साझा करने में किसी भी प्रकार की झिझक नहीं रखनी चाहिये। अपने विचार रखते हुये बड्डूपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र विक्रम सिंह के व शासन के निर्देश पर महिला सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में महिलाओं और किशोरियों को शिकायतों को हेल्प डेस्क के माध्यम से सुनकर उनका तत्परता से निदान किया जाएगा। थाने मे अलग से केबिन बनाकर लगाई गई हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी तथा यहां अगर पीड़िता चाहे तो उसकी शिकायत गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ व मारपीट की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा जायेगी।
पुराने मामलों मे कांउसिलिग कराकर आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में हसुआपारा के प्राइमरी स्कूल की छात्राएं,महिला सुरक्षा पर आदि अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र यादव,डी एम सिंह व उत्तम यादव,कुलदीप यादव, नरेंद्र यादव एवं अन्य गड़मान्य लोग मौजूद रहे।